आगरा(www.arya-tv.com) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विजिट के बाद से चमक रहा ताज जैसे फिर से नया बनवाया गया हो। संगमरमरी हुस्न वाटर चैनल में भरा साफ पानी और उसमें चलते फव्वारे। हवा में घुली रंग-बिरंगे सीजनल फूलों की महक।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विजिट के लिए ताजमहल में की गई इन व्यवस्थाओं को देख हर कोई तारीफ में कसीदे गढ़ रहा है। पर्यटन उद्यमियों और शहरवासियों का कहना है कि पर्यटन का ताज इसी तरह दमकता रहना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ताज का दीदार किया था। उनके भ्रमण के चलते करीब 10 दिन से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) तैयारियों में जुटा हुआ था।
मुख्य मकबरे में शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर मडपैक ट्रीटमेंट, लॉर्ड कर्जन द्वारा लगवाए गए फानूस की साइंटिफिक क्लीनिंग, वाटर चैनल के बराबर बने पाथवे, वीडियो प्लेटफार्म, रॉयल गेट, फोरकोर्ट में बने बरामदों की साइंटिफिक क्लीनिंग ने स्मारक की सूरत ही बदल दी।
ताज बदला-बदला सा नजर आ रहा है। जहां काई के चलते काले दाग नजर आते थे, वहां अब पत्थर चमक रहे हैं। वीडियो प्लेटफार्म पर गमलों में लगवाए गए फूलों से उसकी सुंदरता और बढ़ गई है। पर्यटक यहां सेल्फी लेने के साथ फोटो खिंचा रहे हैं।