उत्तर प्रदेश में जहर वाली ठंड शुरू… लखनऊ 356, नोएडा में AQI 330 के पार, सूरज भी गायब

# ## Environment

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर निरंतर गहरा रहा है। कई जिलों का प्रदूषण स्तर 300 के पार हो चुका है। इसमें सबसे आगे गाजियाबाद है, इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और लखनऊ शामिल हैं।

गोमती नगर, कुकरैल, लालबाग और अलीगंज का प्रदूषण स्तर लगभग 300 के करीब पहुंच रहा है। रिपोर्ट में तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 299, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 178, लालबाग का एक्यूआई 231, गोमती नगर का एक्यूआई 180, अंबेडकरनगर विवि का एक्यूआई 182 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 127 है। जिलों में एक्यूआई की स्थिति देखें तो गोरखपुर में 264, गाजियाबाद में 330 कानपुर में 263, लखनऊ में 314, मेरठ में 234 नोएडा में 308, प्रतापगढ़ में 216, प्रयागराज में 247 है।