छत पर खेल रही मासूम के सिर में लगी गोली: मामूली चोट समझ डॉक्टरों ने लगाए टांके, जानिए क्या है पूरा मामला

# ## Lucknow

इंदिरानगर इलाके में छत पर भाई-बहन के साथ खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची के सिर में संदिग्ध हालात में गोली लग गई। सिर से खून निकलता देख परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने टांके लगाकर बच्ची को घर भेज दिया। रात में हालत बिगड़ने पर परिजन बच्ची को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां सीटी स्कैन में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई। इसके बाद ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। पिता की शिकायत पर गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बस्तौली गांव निवासी रमेश ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम करीब चार बजे उनकी तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी अपने भाई-बहन सौभाग्या और हिमांश के साथ छत पर बने टीन शेडनुमा कमरे के नीचे खेल रही थी। तभी अचानक तेज आवाज हुई और लक्ष्मी के सिर से खून निकलने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो देखा कि उसके सिर से काफी खून बह रहा है। आनन-फानन में परिजन बच्ची को मेघना अस्पताल लेकर पहुंचे।

निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची के सिर में टांके लगाकर पट्टी कर दी और घर भेज दिया। देर रात बच्ची के सिर में तेज दर्द होने लगा और वह रोते हुए तड़पने लगी। तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और तुरंत बच्ची को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सिर में गोली लगी है और उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन के बाद सिर में गोली होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाली गई।

गुरुवार को पीड़ित पिता ने गाजीपुर थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि गोली कहां से आई और कैसे बच्ची को लगी, इसकी जांच की जा रही है।

टीन शेड को भेदने से गोली का फोर्स हुआ था कम

एसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छत का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि गोली टीन शेड को भेदते हुए बच्ची के सिर में लगी थी, जिससे उसका फोर्स कम हो गया। यदि टीन शेड न होता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी।