यूपी के मुजफ्फरनगर में सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां बिजली के खुले तारों से करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर हंगामा किया. ये वही मार्ग है जहां से रोजाना हजारों कांवड़िए रोजाना गुजरते हैं और प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियों के दावे किए गए हैं.
खबर के मुताबिक मुजफ्फरनगर में मदीना चौक के पास ये हादसा हुआ. बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूबी हुई थी. इसी दौरान 22 साल का राशिद यहां से गुजर रहा था. तभी डिवाइडर के पास लगे पोल के खुले तारों से पानी में करंट फैल गया. चश्मदीदों के मुताबिक करंट का झटका इतना तेज था कि राशिद झटका खाकर वहीं गिर पड़ा और कुछ सैकेंड में ही उसकी जान चली गई.
युवक की मौत के बाद फूटा गुस्सा
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ये घटना उस मार्ग पर हुई, जहां से हजारों कांवड़िये रोजाना गुजरते हैं और प्रशासन लगातार इस मार्ग पर कांवड़ियों को सुरक्षा देने के दावे कर रहा है. स्थानीय निवासी आबाद अली ने कहा कि हमने कई बार नगरपालिका को चेताया. लेकिन, किसी ने सुध नहीं ली. जिसका नतीजा ये हुआ कि आज एक युवक की जान चली गई. तब कहीं जाकर अधिकारियों की नींद खुली है.
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तीन दिन पहले ही नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के पति और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने इसी जगह का निरीक्षण किया था. इस घटना पर सीओ सिटी राजू कुमार ने बताया घटना स्थल की जांच की गई है. इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट से लेकर विद्युत विभाग के अफसर तक मौके पर पहुंचे, लेकिन जनता इसे सिर्फ औपचारिकता मान रही है.