टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बना रहे हैं। हाल ही में टाइगर ने एक इंटरव्यू में उस वक्त के बारे में बताया जब उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था ।
जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि उनकी मां आयशा के बैनर तले बनी फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद परिवार को बेहद आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था।यहां तक कि उनके घर का फर्नीचर बिक चुका था। इसके चलते उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था ।
साल 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ ने काम किया था । ये कटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म भी थी । इसकी प्रोड्यूसर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ थीं। थिएटर में आने से पहले ही ये फिल्म लीक हो गई थी । इसके बाद ये बुरी तरह फ्लॉप भी हुई । उस समय टाइगर 11 साल के थे लेकिन अपने घर की आर्थिक स्थिति को समझ रहे थे ।
टाइगर कहते हैं, ‘मुझे याद है कि कैसे एक के बाद एक हमारा पूरा फर्नीचर बिक गया था। जिन चीजों को देखकर मैं बड़ा हो रहा था, वो गायब हो गईं। फिर मेरा बेड भी चला गया। मैंने जमीन पर सोना शुरू किया। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था।’ टाइगर की मानें तो उनके पैरेंट्स ने ‘बूम’ के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया था, वह उन्हें भारी पड़ा।
टाइगर ने 2014 में कृति सेनन के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो बॉक्सऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद वे ‘बागी’ सीरीज की दो हिट फिल्में दे चुके हैं। आखिरी बार वो ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ में दिखाई दिए थे, जो बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। उनकी अगली फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।