Oppo K10 Review: क्या ये है 15,000 रुपये वाला बेस्ट स्मार्टफोन? जानें यहां

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Oppo ने भारत में लंबे इंतजार के बाद K-सीरीज के स्मार्टफोन Oppo K10 को लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन को 5000mAh बैटरी, Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इस सारी खूबियों के साथ क्या Oppo K10 एक 15,000 रुपये में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन है।

डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें, तो Oppo K10 स्मार्टफोन का बैक पैनल काफी शानदार है। फोन ड्यूल टेक्सचर फिनिश में आता है। फोन का रियर ग्लॉसी फिनिश में आता है। ड्यूल टेक्सचर की वजह से फोन प्रीमियम टच के साथ नजर आता है, जो इसे सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाता है। फोन राउंडेड फ्रेम साथ ही राउंडेड एज के साथ आता है।

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे के साथ K-10 Super Performance की ब्रांडिंग की गई है। डिजाइन के हिसाब से Oppo K10 मुझे काफी अच्छा लगा है। फोन के राइट साइड पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर काफी फास्ट काम करता है। जबकि वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड दिया गया है। साथ ही सिम ट्रे दिया गया है। बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वॉल्यूम बटन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। Realme 9 5G speed Edition की तरफ फोन के फ्रंट में कार्नर में पंचहोल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का इनहैंड फील काफी अच्छा है। फोन को होल्ड करने पर कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन का वजन 189 ग्राम और थिकनेस 0.84 सेमी है।

डिस्पले

Oppo K10 स्मार्टफोन में 6.59 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन का डिस्पले काफी स्मूथ है। जब फोन को स्क्रॉल करते हैं, तो आपको स्मूथनेस का अंदाजा हो जाता है। Oppo K10 स्मार्टफोन में 600 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है, जो कि काफी अच्छा है।