अफगानिस्तान की कमान मिलने से बहुत खुश हैं राशिद खान

Game

अनुभवी स्पिनर राशिद खान बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अफगानिस्तान की कप्तानी करेंगे। अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा 2017 में मिला और उसने जून 2018 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला, जिसमें उसे हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद दूसरे टेस्ट में उसने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। 

विश्व कप के बाद लेग स्पिनर राशिद को तीनों प्रारूप में कप्तान बनाया गया। आईपीएल स्टार राशिद जब इस मैच के लिए उतरेंगे तो सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन जाएंगे, जिनकी उम्र 20 साल 350 दिन है। जिम्बॉब्वे के ततेंडा तायबू ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे में 2004 में जब टेस्ट कप्तानी संभाली थी तब वह राशिद से आठ दिन बड़े थे।