पीएम मोदी को मिलेगा रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

# International

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में आयोजित प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद उर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में कई समझौते किए। रूस, भारत में परमाणु उर्जा संयंत्र को स्थापित करेगा। वहीं रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों ने साझा युद्धाभ्यास और हथियारों के खरीदफरोख्त को लेकर भी कई समझौते किए हैं।

इस दौरान जारी साझा वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे व्लादिवोस्तोक आने वाले पहले भारतीय पीएम होने का सम्मान मिला है। मैं अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया। मुझे याद है कि 2001 का वार्षिक शिखर सम्मेलन रूस में आयोजित हुआ था, जब वह राष्ट्रपति थे और मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अटल जी के प्रतिनिधिमंडल में आया था।

उन्होंने कहा कि भारत-रूस मित्रता राजधानी तक सीमित नहीं है। हमने लोगों को इस रिश्ते के मूल में रखा है। हमने एक पूर्ण समुद्री मार्ग का प्रस्ताव रखा है जो चेन्नई और व्लादिवोस्तोक के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करेगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम (भारत और रूस) दोनों किसी भी राष्ट्र के आंतरिक मामलों में बाहरी प्रभाव के खिलाफ हैं।

पीएम मोदी को मिलेगा रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि पूर्वी आर्थिक मंच के लिए आपका निमंत्रण मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह दोनों देशों के बीच समर्थन को एक नया आयाम देने का एक ऐतिहासिक अवसर है। मैं कल पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने का इंतजार कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आपने घोषणा की है कि मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मैं आपका और रूस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। यह हमारे दो देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रदर्शित करता है। यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि रूस, भारत का अभिन्न मित्र और भरोसेमंद साझेदार है। आपने हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान केंद्रित किया है। हम दो अभिन्न मित्रों के रूप में नियमित रूप से मिले हैं। मैंने कई मुद्दों पर आपसे टेलीफोन पर बात की है, मुझे कभी कोई झिझक नहीं हुई।