एक महीने बाद कश्मीर के हालात सामान्य, सरपंचों ने की शाह से मुलाकात

# National UP

नई दिल्ली। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के एक महीने बाद फिर से अमन लौट रहा है। एक महीने बाद सब कुछ फिर पटरी पर आता नजर आ रहा है।

कश्मीर में अमन चैन देख पाकिस्तान बेचैन है। यूएन से लताड़ के बाद ​भी पाकिस्तान की आंखें नहीं खुलीं।

संवेदनशील इलाकों को छोड़ बाकी सभी इलाकों में फोन की सुविधा भी शुरू हो गई है। बावजूद इसके अभी भी कई इलाकों में मां बाप अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

डल झील में भी सन्नाटा पसरा है। यहां भी कोई सैलानी नहीं आ रहा है। सैलानियों की आवाजाही रुकने से उन लोगों के चेहरों पर मायूसी है जो कि यहां व्यापार कर रहे थे।

तमाम बड़े और छोटे नेता अभी भी सरकारी मेहमान हैं। 5 अगस्त से कई नेता हिरासत में हैं। कश्मीर में 26 हजार से ज्यादा लैंडलाइन शुरू हो चुकी हैं। एनएसए डोभाल खुद कश्मीर में घूम घूमकर लोगों का लगातार हाल चाल ले रहे हैं।

कश्मीर में तनाव तो है लेकिन गाड़ी फिर पटरी पर लौट रही है। कश्मीर में सरकार ने विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कश्मीर के 100 सरपंचों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

कुछ ने पाबंदियों को लेकर शिकायत की। वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल को चालू कराने की बात कही। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। सरपंचों ने कहा कि लोग अपनी चुनी हुई सरकार चाहते हैं।