मारुति भी बढ़ाएगी कारों की कीमतें:ऑल्टो, बलेनो और सियाज जैसी कारें पसंद है तो जल्दी खरीद लें

# ## Business

(www.arya-tv.com)मारुति अपनी व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। मारुति सुजुकी अपने अलग-अलग मॉडल पर रेट बढ़ाने का एलान कर दिया है। हालांकि, रेट कितने बढ़ाए जाएंगे इस बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। ये भी नहीं बताया गया कि नए रेट कब से लागू होंगे।

इनपुट कॉस्ट की वजह से बढ़ाएगी कीमत
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल से बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से कंपनी के व्हीकल्स की कीमतों पर असर पड़ा है। कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि बढ़ी हुई लागत के असर को कम करने के लिए व्हीकल्स की कीमत बढ़ाई जाए। कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में कीमतों को बढ़ाने का प्लान बनाया है और ये मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी।

सभी मॉडल पर बढ़ सकती है कीमत
हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि कीमतें कब और कितनी बढ़ाई जाएगी। इनपुट लागत में लगातार बढ़ोतरी के कारण मारुति पहले ही जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8% की बढ़ोतरी कर चुकी है। कंपनी घरेलू बाजार में ऑल्टो से लेकर S-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है।

करीब 2.3 लाख CNG यूनिट्स की सेल करना कंपनी का टारगेट
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मारुति सुजुकी का टारगेट चालू वित्त वर्ष में आवश्यक कंपोनेंट की सप्लाई की स्थिति के आधार पर 4-6 लाख CNG इकाइयों की सेल करना है। कंपनी ने 2021-22 में करीब 2.3 लाख CNG यूनिट्स की सेल की थी। मारुति अभी अपने 15 मॉडल में से 9 का CNG वर्जन बेचती हैं। आने वाले दिनों में ऐसी तकनीक के साथ और ज्यादा मॉडल लाने की योजना बना रही है।

BMW 3.5% तो टोयोटा 4% तक कार महंगी कर चुकी हैं
मारुति के पहले BMW, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं। इनमें BMW की कारें 3.5% तक महंगी की हैं। भारत में अभी BMW इंडिया की 2-सीरीज ग्रैन कूपे, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन सीरीज, 5 सीरीज, X1, X3 और अन्य शामिल हैं। वहीं टोयोटा ने अपनी कारें 4% महंगी की हैं। भारत में टोयोटा की लाइन-अप में नई ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर जैसी लग्जरी MPV शामिल हैं।

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी कारें 3% महंगी की है। भारत में मर्सिडीज-बेंज की लाइन-अप में ए-क्लास लिमोसिन, ई-क्लास, CLS, एस-क्लास, GLC, GLE और GLS जैसी कार शामिल हैं। साथ ही ऑडी ने अपनी कारें 3% तक महंगी की है। भारत में ऑडी की लाइन-अप में A4, A6, A8, Q5, ई-टॉर्न जैसे मॉडल शामिल हैं।