पीएम मोदी का रूस दौरा, पुतिन से की मुलाकात

# ## International National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रूस गए हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति पुतिन से उन्होंने मुलाकात की है। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की थी।
समंदर के अंदर जहाज में मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई।

बताया जा रहा है कि रूस के साथ तेल, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी बातचीत कर सकते हैं। रूस के व्लादिवोस्तोक में पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई। यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम यहां पर ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम और दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।