लखनऊ में कुत्तों के हमले में मासूम की मौत मामला:हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में बुधवार को आवारा कुत्तों ने दो बच्चों पर हमला कर दिया था। जिसमें 8 साल के भाई की मौत हो गई, जबकि बहन अभी भी अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही है। ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज इलाके में हुई इस घटना का लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि इससे दर्दनाक घटना और क्या हो सकती है, जिसमें छोटे से बच्चे की जान चली गई और उसकी बहन जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी से कहा कि वह तत्काल सरकार और अन्य विभागों को कोर्ट की संजीदगी के बारे में बताएं। कोर्ट ने कहा कि वह इस बाबत भी पता कर बताएं कि घटना में जान गंवाने वाले बच्चे के माता-पिता की सरकारी स्तर पर क्या आर्थिक मदद की जा सकती है? इस मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।

कोर्ट ने राज्य सरकार, नगर आयुक्त और DM को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने CMO को निर्देश दिया है कि मौत से जूझ रही बच्ची को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा दी जाए। KGMU के वीसी को भी कहा है कि वह बच्ची के इलाज का खुद निगरानी करें। उधर, मानवाधिकार आयोग ने भी इस प्रकरण को अति गंभीर करार दिया है। आयोग ने नगर आयुक्त को खुद जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

नगर निगम की टीम पहुंची मुसाहिबगंज

मुसाहिबगंज इलाके में गुरुवार को नगर निगम की टीम पहुंची। वहां से 48 कुत्तों को टीम ने पकड़ा है। साथ ही कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाने की तैयारी भी की गई है। दरअसल, कुत्ते अब आम आदमी के लिए खतरा बन रहे हैं। रात में दो पहिया वाहन से आना-जाना खतरे से खाली नहीं रहता। कुत्ते उन्हें दूर तक दौड़ा लेते हैं। इससे कई बार हादसे हो जाते हैं।

हाईकोर्ट ने पहले भी दिए थे निर्देश

कुछ साल पहले भी लखनऊ हाईकोर्ट ने एक याचिका पर आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जताई थी। नगर निगम को आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनका इलाज कर खतरनाक प्रवृत्ति को सुधारने के निर्देश दिए थे। मगर, इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीठ ने कुत्तों की नसबंदी कराने को भी कहा था।

घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन पर किया था हमला

ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज के रहने वाले शबाब हैदर का 8 साल का बेटा मोहम्मद हैदर और बेटी जन्नत फातिमा बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहे थे। तभी कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने दोनों को बुरी तरह नोंचा। रोने-चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले दौड़े और कुत्तों को भगाया। इसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर गए। मगर, मोहम्मद हैदर की मौत हो गई, जबकि जन्नत की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।