(www.arya-tv.com) प्रदेश के समस्त जनपदों के लिए एक साथ निर्गत हुए मुख्यमंत्री योगी के इस आदेश की जनपद बाराबंकी में धज्जियाँ उड़ रही हैं जिसमे कहा गया है की दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्द्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया जाए जिससे बच्चों को विद्द्यालय जाने में असुविधा न हो।
प्रदेश के अनेक जनपदों ने इनका अनुपालन भी शुरू कर दिया है और जनपद के तमाम स्कूलों का समय परिवर्तित कर के सुबह ७. ३० से साढ़े बारह बजे तक का कर दिया गया है ,किन्तु जनपद बाराबंकी में यह समय अब भी जाड़े के समय के हिसाब से ही चल रहा है ,जिसके कारण बच्चों को स्कूलोंआने जाने में खासी परेशानी हो रही है. एक तो वैसे ही इन विद्द्यालयों में उपस्थिति न के बराबर रहती है उस पर जिला प्रशासन के इस रवैये ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
इस विषय में बात करने के लिए आर्य टीवी संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका नम्बर नहीं उठाया गया