(www.arya-tv.com)पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का घर जाना करीब-करीब तय हो गया है। हालांकि, इमरान और उनके मंत्री लगातार यही दावा कर रहे हैं कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। इमरान ने एक इंटरव्यू में फिर नया दावा किया। कहा- मुल्क और दुनिया तैयार रहे। मैं रविवार को बड़ा खुलासा करूंगा।
दूसरी तरफ, विपक्ष भी कमर कसकर तैयार है। उसके नेता शहबाज शरीफ ने कहा- इमरान की जिद ने मुल्क की फॉरेन पॉलिसी ही नहीं, बल्कि पूरे मुल्क को खतरे में डाल दिया है।
शहबाज को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे
इमरान खान के बेहद करीबी और कैबिनेट मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शहबाज शरीफ पर तंज कसा है। चौधरी ने कहा- सपने देखने का हक तो हर किसी को है। अगर शहबाज शरीफ भी वजीर-ए-आजम बनने का ख्वाब पालकर बैठे हैं तो हम क्या कह सकते हैं। वो इतना जरूर ध्यान रखें हम किसी भी सूरत में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। आप देखेंगे कि चीजें कितनी तेजी से बदलती हैं।फौज ने चुप्पी साधी
पाकिस्तान के कई जर्नलिस्ट्स ने पाकिस्तानी फौज के मीडिया विंग ISPR से संपर्क करने की कोशिश की। वो ये जानना चाहते थे कि मुल्क में जारी सियासी अफरातफरी पर फौज का ऑफिशियल स्टैंड क्या है। खास बात यह है कि फौज की तरफ से न तो कोई बयान जारी किया जा रहा और न ही उसके प्रवक्ता किसी तरह के सवालों के जवाब दे रहे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फौज वास्तव में न्यूट्रल हो गई है।
इमरान फिर रैली करेंगे
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमरान खान एक बार फिर इस्लामाबाद में रैली करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने एक लाख लोगों को बुलाने का टारगेट रखा है। 27 मार्च को की गई रैली में उन्होंने 10 लाख लोगों के जुटने का दावा किया था, लेकिन सिर्फ 45 हजार हजार लोग ही पहुंचे। इनमें से भी ज्यादातर को पंजाब प्रांत से सरकारी बसों और ट्रेनों में भरकर लाया गया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इमरान कैबिनेट के कुछ मंत्री मुल्क छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इमरान के तीन करीबी पहले ही देश छोड़ चुके हैं। इनमें उनके चीफ सेक्रेटरी और एडवाइजर शामिल हैं।