प्रतिष्ठित तीसरा लोक निर्मला सम्मान इस वर्ष शारदा सिन्हा को

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लोक निर्मला सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा दरभंगा से चल कर लखनऊ आईं। पद्मश्री मालिनी अवस्थी जो स्वयं एक प्रतिष्ठित लोक गायिका हैं ,अपनी माता जी के नाम से प्रत्येक वर्ष इस सम्मान समारोह का आयोजन करती हैं जिसमे देश के ऐसे कलाकारों का चयन होता है जिन्होंने किसी लोक विधा मे महारत हासिल की हो।
एक भेंट वार्ता में सुश्री मालिनी जी ने बताया की इस कड़ी में अब तक पहले दो कलाकारों को लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा जा चुका है. पहला सम्मान तीजन बाई और दूसरा सम्मान गुलाबो सपेरा जी जो एक राजस्थानी कलाकार हैं को प्रदान किया जा चूका है। शारदा जी इस कड़ी की तीसरी सदस्य हैं। सम्मान में एक लाख रुपये नकद और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता है।
अपने लखनऊ प्रवास के दौरान शारदा सिन्हा जी आकाशवाणी के लखनऊ केंद्र पर पधारीं जहाँ आकाशवाणी की केंद्र निदेशक सुश्री मीनू खरे और कार्यक्रम अधिशाषी सुशील कुमार राय ने उनका स्वागत किया और एक प्यारी सी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की