अरिजीत सिंह के मजाक से सलमान खो चुके हैं आपा, साजिद- आशुतोष कीभी स्टेज पर हुई थी तीखी बहस

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रविवार को हुई ऑस्कर सेरेमनी में पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया है। क्रिस ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट के बालों का मजाक उड़ाया था, जिससे नाराज होकर विल ने उन्हें चलती सेरेमनी में स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हुआ ये झगड़ा काफी सुर्खियों में है, हालांकि इससे पहले भी भारतीय अवॉर्ड फंक्शन के झगडे़ भी काफी सुर्खियां बटौर चुके हैं-

सलमान ने की अरिजीत की बेइज्जती

तुम ही हो गाने के लिए अवॉर्ड लेने आए सिंगर अरिजीत सिंह का सलमान ने खूब मजाक उड़ाया था। सभी सिंगर्स को अवॉर्ड नाइट में 6 घंटे तक बैठकर इंतजार करना पड़ा था। जब अरिजीत ने स्टेज पर सलमान और रितेश देशमुख से कहा कि आप लोगों ने सुला दिया, तो इसके जवाब में सलमान बोले- ‘इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, ऐसे गाने (तुम ही हो) बजते रहेंगे, तो ऑडियंस तो सोएगी’।

सलमान ने उड़ाया मिथुन का मजाक

सलमान अरिजीत की बहस के बाद इसी सेरेमनी में तुम ही गाने की लिरिक्स लिखने वाले मिथुन को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला था। जब मिथुन स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने सलमान को अरिजीत की बेइज्जती का जवाब देते हुए कहा, ‘तुम ही हो गाने ने लोगों को सुलाया नहीं, जगाया है’। इस पर सलमान बोले- ‘अरे, आपके सिंगर सोते-सोते आए हैं’। आगे मिथून ने कहा, ‘अरिजीत ने बहुत सब्र से गाया है, और ये सब्र म्यूजिंक इंडस्ट्री की जरुरत है’।

स्टेज पर मिथुन के पैंट में चिपका हुआ परचा निकालते हुए सलमान उनका खूब मजाक उड़ाते हैं, जिस पर जवाब में मिथुन ने कहा, ‘आप 6 घंटे बैठाकर रखते हो इसलिए ये होता है। ये सुनकर सलमान पहले तो हंसते हैं और बाद में जोरदार आवाज में चिल्लाते हैं, ‘हो गया तुम्हारा, अब निकलो यहां से’। फंक्शन की सभी ऑडियंस ये सुनकर हैरान रह जाती है। बाद में मिथून भी उन्हें हंसते हुए कहते हैं कि, ‘मैं नहीं डरा आपसे’। इस किस्से के बाद से ही सलमान खान और अरिजीत सिंह की दुश्मनी शुरू हुई थी।

साजिद खान- आशुतोष गोवारिकर

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के होस्ट साजिद खान हर विजेता का मजाक उड़ा रहे थे। जब आशुतोष गोवारिकर को जोधा अकबर फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला तो उन्होंने स्टेज पर साजिद को जमकर फटकार लगाई थी। देखते-ही-देखते दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी।

कमाल राशिद खान ने फेंक दिया था अवॉर्ड

गोल्ड अवॉर्ड के होस्ट अली असगर और सुरेश मेनन ने स्टेज पर मजाक करते हुए कमाल राशिद खान की एक फनी परफॉर्मेंस ऑडियंस को दिखाई थी। इसके बाद दोनों ने अनाउंस किया कि केआरके को लाइफ टाइम अचीवमेंट बाल्टी अवॉर्ड दिया जा रहा है। मजाक में अवॉर्ड लेने की बजाय कमाल काफी भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘तुम दोनों जोकर ने अपनी औकात दिखा दी। दो रुपए के जोकर, जोकर ही रहेंगे जिंदगी भर। बाद में कमाल ने अवॉर्ड फेक दिया और सुरेश को धक्का देते हुए फंक्शन छोड़कर चले गए।

वरुण धवन और शाहिद के बीच हुई बहस

फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान होस्ट वरुण ने इंडस्ट्री के पांच ट्रेंडसेटर डांसर में शम्मी कपूर, मिथुन दा, गोविंदा, ऋतिक और खुद का नाम लिया था। इस बात से नाराज होकर शाहिद कपूर ने माइक लेकर कहा, ‘क्या कर रहा है वरुण, मेरा नाम तो छोड़, यहां कई लोग हैं, तुम खुद का नाम कैसे ले सकते हो’। इसपर वरुण ने कहा, ‘मैं आपको बताता हूं, शायद मुझे आपको सर कहना चाहिए, क्योंकि आप बहुत सीरियस सिनेमा कर रहे हो। पापा, क्या है ना, आपने छोड़ा तो मैंने पकड़ लिया। आपने छोड़ दिया नाचना’। इस बात पर शाहिद उनसे गुस्से में बहस करने लगे थे।

शाहरुख खान के सवाल से भड़के नील नितिन मुकेश

फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख ने नील से पूछा था कि तुम्हारा सरनेम क्या है। नील, नितिन मुकेश तीनों ही फर्स्ट नेम हैं। इस सवाल ने नाराज होकर नील ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ये बहुत घटिया सवाल है। आप अक्सर फिल्मफेयर के पोडियम में खड़े होकर इस तरह की बातें करते हैं, लेकिन मुझे ये वाकई बहुत अपमानजनक लगा। मुझे लगता है आप दोनों को चुप हो जाना चाहिए’।