आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस:NCB की SIT को मिली मोहलत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में अब एक नया मोड़ा सामने आया है। NCB की SIT को कोर्ट से चार्ज शीट दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय मिल गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपडेट शेयर किया जिसमें लिखा, “आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी की एसआईटी ने मुंबई सत्र न्यायालय से चार्जशीट दायर करने के लिए 90 दिन का समय मांगा है। इस मामले में चार्जशीट 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल करनी थी।”

NCB ने क्रूज पर छापेमारी की थी
पिछले साल अक्टूबर में आर्यन को उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने इस क्रूज पर छापा मारकर और एक ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया था। छापेमारी का नेतृत्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने किया था। 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। उनकी जमानत याचिका पहले एक सत्र अदालत और एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने खारिज कर दी थी।

वेब सीरीज लिखने में व्यस्त हैं आर्यन
इस बीच आर्यन अब अक्सर मुंबई में स्पॉट होते नजर आते हैं। उन्हें हाल ही में अपनी मां गौरी खान के साथ अपूर्व मेहता के बर्थडे पार्टी में शिरकत करते देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन अभी वेब सीरीज लिखने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही, आर्यन को आईपीएल के मैच में भी देखा गया है।