(www.arya-tv.com) 23 मार्च,1931के दिन भारत मां के वीर जियाले देश के खातिर खुशी से फांसी पर झूल गए थे। इस तारीख का बॉलीवुड से भी कनेक्शन है। साल 2002 तारीख 7 जून रिलीज हुई फिल्म ’23 मार्च 1931- शहीद’। ये शहीद भगत सिंह पर बनाई गई थी। ये फिल्म बनी तो जरूर लेकिन इसे बनाते हुए कई लीजेंड्री जोड़िया टूट गईं, तो कहीं दो लोगों की आपसी दुश्मनी सिनेमाहॉल तक पहुंच गई। राजकुमार संतोषी ने अजय देवगन को लेकर द लीजेंड ऑफ भगत सिंह बनाई थी, लेकिन इस फिल्म में बॉबी देओल भी हो सकते थे।
सनी देओल चाहते थे भाई बॉबी देओल रहे मेन रोल में-
दरअसल, राजकुमार संतोषी ने ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ फिल्म में भगत सिंह के किरदार के लिए अजय देवगन को कास्ट किया था और सनी देओल को स्वंतत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था। लेकिन सनी चाहते थे कि अजय के जगह संतोषी उनके भाई बॉबी देओल को मुख्य भूमिका में ले। लेकिन राजकुमार ने उनके इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था क्योंकि राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म में अजय देवगन को लेने का मन बना लिया था।
दोस्ती में आई दरार-
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और सनी देओल काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे। संतोषी ने सनी देओल को लेकर कई सुपरहिट फिल्में बनाई है। संतोषी के इस फैसले के बाद सनी देओल ने उनके फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही संतोषी और सनी के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी। यह बात कंफर्म तब हो गई जब सनी देओल ने भी भगत सिंह के ऊपर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया।
इसके बाद ही सनी ने गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी ‘23 मार्च 1931: शहीद’ फिल्म में शामिल हो गए। इस फिल्म में सनी देओल ने चन्द्रशेखर आजाद की भूमिका में नजर आए और बॉबी देओल ने भगत सिंह की भूमिका में नजर आया थे।
एक ही दिन रिलीज हुई दोनों फिल्में-
राजकुमार संतोषी से सनी इतने खफा हो गए कि उन्होंने फिल्म की रिलीजिंग डेट भी उसी दिन रखी थी जिस दिन राजकुमार ने अपनी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ की रिलीजिंग डेट रखी थी। ऐसे में सभी को इंतजार था दोनों फिल्म के रिलीज होने का। दोनों फिल्में 7 जून 2002 को रिलीज हुई लेकिन लोगों ने बॉबी देओल से ज्यादा अजय देवगन को इस रोल में पसंद किया। ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं राजकुमार संतोषी को फिल्मफेयर ने बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।