कॉल ड्रॉप की दिक्कत दूर होगी,एक्सपर्ट से जानें घर में मोबाइल सिग्नल ठीक करना

# ## Technology

(www.arya-tv.com) पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन कस्टमर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बड़ी है। आज कल घर के हर दूसरे मेंबर के पास कोई न कोई स्मार्टफोन है, लेकिन जितनी तेजी से स्मार्टफोन कस्टमर्स बढ़े हैं उतनी तेजी से नेटवर्क सिग्नल में सुधार नहीं हुआ है। ऐसा कई बार होता है कि किसी जरूरी कॉल पर होते हैं और कॉल ड्रॉप जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनसे आप अपने फोन के नेटवर्क को आसान तरीके से बेहतर कर सकते हैं…

स्मार्ट सिग्नल बूस्टर आएगा काम
अपने घर में मोबाइल नेटवर्क को सुधारने के लिए आप मोबाइल स्मार्ट सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट सिग्नल बूस्टर, सिग्नल को आप तक पहुंचने से पहले शक्तिशाली बेसबैंड प्रोसेसर के जरिए साफ करता है, उसके बाद सिग्नल को आप तक पहुंचाता है। स्मार्ट सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको बस इसे प्लग करना होगा इसके बाद वो एंटीना एडजस्ट करने की लम्बी समस्या नहीं झेलनी पड़ती। स्मार्ट सिग्नल बूस्टर एनालॉग सिग्नल बूस्टर के मुकाबले थोड़े महंगे तो होते हैं इसलिए अगर आपके पूरे घर में कमजोर सिग्नल की समस्या है तो ये आपके लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन होगा।

सेल्यूलर रिपीटर अच्छा और सस्ता ऑप्शन
अगर आपके घर में सिग्नल अच्छा है पर आपके घर के किसी कमरे में सिग्नल का प्रॉब्लम है, तो आपके लिए सेल्यूलर रिपीटर ज्यादा अच्छा और सस्ता ऑप्शन रहेगा। एक अच्छा सेल्यूलर रिपीटर 2500 से 6000 रुपए में आसानी से मिल जाता है। सेल्यूलर रिपीटर के एंटीना को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम सिग्नल के 2 बार आते हों, हो सकता है कि आपको इससे इंस्टाल करने में थोड़ी समस्या हो इसलिए आपको टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ सकती है।आप इंटरनल सेल बूस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये एकदम फेक होते हैं। इनसे आपके नेटवर्क सिग्नल में किसी भी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिलता है।