(www.arya-tv.com) फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गाया है कि अजय देवगन एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वो 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे हैं। इस फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है।” बता दें इस फिल्म के जरिए अजय देवगन बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।
