रंग लगाने पर मर्डर के बाद कानपुर में अलर्ट:गंगा मेला पर खास एहतियात बरतने का आदेश जारी

# ## UP

(www.arya-tv.com)सचेंडी में रंग लगाने पर मर्डर के बाद जिला पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। कानपुर आउटर और कमिश्नरेट पुलिस ने गंगा मेला पर खास एहतियात बरतने का मंगलवार को आदेश जारी किया है, जिससे कि कोई वारदात न हो सके। कानपुर में होली से ज्यादा गंगा मेला पर रंग खेला जाता है। शहर में हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोई भी सूचना मिलते ही फौरन पीआरवी को पहुंचने का भी निर्देश दिया गया है।

रंग डालने पर सचेंडी में कर दिया था मर्डर

सचेंडी के धर्मगंदपुर गांव निवासी रामविलास विश्वकर्मा (35) किसान नगर में नहर पुल के पास पान मसाला की दुकान चलाते थे। शनिवार देर रात रामविलास के पड़ोसी राजाराम खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। तभी रामविलास ने पीछे से राजाराम के रंग लगाने के साथ ही अश्लील मजाक कर दिया। इससे राजाराम भड़क गए और बेटे विकास और भतीजे आकाश उर्फ कुंजबिहारी संग मिल रामविलास के सिर पर साबड़ से ताबड़तोड़ वार कर भाग निकले। घायल रामविलास को हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सचेंडी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र समेत तीन पर हत्या की रिपोर्ट दर्जकर की गई है। हत्यारोपी राजाराम व आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे हत्यारोपी विकास की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

होली की खुशियां मातम में बदलीं

मृतक रामविलास के परिवार में तीन भाई गोरेलाल, रामसजीवन और रामदास के साथ ही पत्नी बबली, बेटी दिव्या व बेटा गोविंद हैं। होली के दिन रामविलास के मर्डर से होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। पत्नी, बच्चे और परिवार के लोग रो-रो कर बदहवास हो गए।

कानपुर कमिश्नरेट और आउटर में अलर्ट जारी

होली पर रंग लगाने पर मर्डर के बाद कानपुर आउटर एसपी अजीत सिन्हा ने गंगा मेला पर पुलिस को खास एहतियात बरतने के लिए आदेश जारी किया है। वहीं, कानपुर कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने भी गंगा मेला पर सुरक्षा को लेकर खास प्लान तैयार किया है। इससे कि शहर में कोई हादसा या वारदात नहीं होने पाए। इस संबंध में गंगा मेला से ठीक पहले बैठक करके थानेदारों और एसीपी के साथ डीसीपी को भी दिशा निर्देश दिया जाएगा।