अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद पहली होली पर दी ग्रैंड पार्टी, सितारों से सजा यूं रहा सेलिब्रेशन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शुक्रवार को अपनी पहली होली सेलिब्रेट की। जिसके लिए उन्होंने एक ग्रैंड होली पार्टी का मुंबई में आयोजन किया। अंकिता की इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के लगभग सभी जाने-माने चेहरे पहुंचे और रंगों के इस त्योहार पर धूम मचाते नजर आए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं और खूब देखी जा रही हैं।

आपको बतो दें कि लंबे समय की डेटिंग के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विक्की जैन से 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से शादी की थी। दोनों की शादी काफी ग्रैंड रही थी। मनीष मल्होत्रा के गोल्डन लहंगे में जहां अंकिता राजकुमारी लग रही थीं, वहीं आइवरी कलर की शेरवानी में विक्की भी किसी प्रिंस जैसे लग रहे थे। दोनों के शादी सेलिब्रेशन की तस्वीरों सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं।