हर मिनट 55 बच्चे रिफ्यूजी बनने को मजबूर, अब तक 30 लाख यूक्रेनियों ने वतन छोड़ा

# ## International

(www.arya-tv.com)यूक्रेन पर रुसी हमले के बाद यूरोप में शरणार्थियों की बाढ़ आ गई है। इसका असर यूक्रेनी बच्चों पर भी पड़ा है। यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर के मुताबिक, यूक्रेन में जंग की शुरूआत से अब तक कुल 30 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। इनमें आधी संख्या बच्चों की है। जंग शुरू होने के बाद से हर मिनट 55 बच्चे रिफ्यूजी बनने को मजबूर हैं। यानी लगभग हर सेकेंड में एक बच्चा रिफ्यूजी बन गया है।

कई बच्चों को मां और भाई-बहनों के साथ कठिन सफर तय करना पड़ा है। इन बच्चों के माता-पिता इस बात से परेशान हैं कि उन्हें कैसे समझाया जाए कि उनके साथ क्या हुआ। कुछ बच्चों ने सुना कि वे छुट्टी पर जा रहे हैं। कुछ को कहा गया कि हमारे घर सुरक्षित नहीं हैं और पापा को देश की रक्षा के लिए वहीं रुकना होगा।

रूसी हमले के बाद यूक्रेन के 4.4 करोड़ नागरिकों में से करीब 30 लाख ने देश छोड़ दिया है।