लखनऊ में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ी:आज केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में मतगणना

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) प्रदेश भर में विधान सभा मतगणना को लेकर डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी होते ही लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ मतगणना स्थल व उनके बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया है। इसके साथ ही धारा 144 लागू होने के चलते सभी प्रकार के विजय जुलूस पर रोक लगा दी।

भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि मतगणना के दौरान कहीं भी गड़बड़ी अथवा उपद्रव करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों पर तत्काल एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीते प्रत्याशी के साथ कितने लोग रहेंगे, इसका निर्णय स्थानीय अधिकारी करेंगे। दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मतगणना से जुड़े अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रत्याशियों व मतगणना एजेंटों के साथ समन्वय बनाकर हर ईवीएम को लेकर बन रहे भ्रम को दूर करने तथा शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराए जाने का निर्देश जारी किए हैं। जिन जिलों में एक से अधिक मतगणना स्थल पर हैं, वहां वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी मानीटरिंग का निर्देश दिया गया है।

लखनऊ में 10 अप्रैल तक बढ़ी धारा 144, मतगणना को लेकर विशेष अलर्ट

लखनऊ में विधानसभा चुनाव की मतगणना और होली के त्योहार के मद्देनजर धारा 144 अब 10 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि धारा 144 लागू होने के चलते कोई भी विजय जुलूस से लेकर सभा नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही पांच से अधिक लोग बिना अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे। वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए छह एडीसीपी, 13 एसीपी, 28 थाना प्रभारी, 13 इंस्पेक्टर, 223 दरोगा, 9 महिला दरोगा, 1096 सिपाही, 274 महिला सिपाही, एक कंपनी पीएसी और चार कंपनी सीएपीएफ को लगाया गया है।