एग्जिट पोल पर पूर्व मंत्री का आरोप:पवन पांडेय ने कहा- मीडिया सरकारी विज्ञापन का अदा कर रही फर्ज

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाचार चैनलों ने सोमवार शाम को अपना-अपना एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें भाजपा को दोबारा पूर्ण बहुमत दिखाया है और सपा को काफी कम सीटें मिलती दिखाया। मंगलवार को अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाचार चैनल सरकारी विज्ञापन का फर्ज अदा कर रहीं है।

भाजपा मीडिया को दिया भारी भरकम विज्ञापन

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि 5 सालों में भाजपा सरकार ने मीडिया को भारी-भरकम विज्ञापन दिया है। जिसका फर्ज मीडिया अदा कर रही है। जनता जनार्दन ने साइकिल का बटन दबाया है। जब 10 मार्च को परिणाम आएगा। तो सब कुछ सामने होगा। जनता जनार्दन ने जो जनादेश दिया है वह सामने आएगा।

प्रदेश के लोगों ने इस बार अखिलेश यादव को अपना आशीर्वाद दिया है। 10 मार्च की सुबह 8 बजे तक मीडिया विज्ञापन का फर्ज अदा कर ले। इसके बाद प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व की सरकार बनने जा रही है। अयोध्या में भी सपा को भारी बहुमत मिला है।

जनता जर्नादन ने भाजपा को नकारा

पवन पांडेय ने कहा कि अयोध्या और प्रदेश की जनता इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया है। कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त तक हो जाएगी। मीडिया केवल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।