मेरी पत्नी में सारी खूबियां हैं लेकिन वह वफादार नहीं है:सैम बॉम्बे

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह अपने पति सैम बॉम्बे से अलग होने और उनपर डॉमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगा रही हैं इन सबको लेकर वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन सभी आरोपो के बाद अब पूनम के पति सैम बॉम्बे ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, मेरे साथ 4 सालों में क्या हुआ मैने आज तक कभी भी इस बारे में बात नहीं की।

लाखो पुरुष सफर कर रहे हैं
सैम ने अपने इंटरव्यू में कहा, मैं आपसे पूछता हूं डॉमेस्टिक वॉयलेंस क्या है? क्या यह फिजिकल, वर्बल, इमोशनल सायकलोजिकल या मेंटल है? यहां बहुत सारी चीजें हैं लाखो पुरुष सफर कर रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि इससे कैसे निकला जाए। एक महिला पुलिस को एक कॉल करती है तो पुलिस आदमी को पकड़ कर कस्टडी में ले लेती है। मैं पुलिस के पास 20 बार गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।…और मैं क्या कहूं?

मॉलेस्टेशन एक बड़ा शब्द है
पूनम ने हनीमून पर मेरे ऊपर मॉलेस्टेशन और सेक्शुअल एसॉल्ट के आरोप लगाए हैं। यह सब हमारी शादी के एक हफ्ते बाद हुआ। FIR के कुछ दिनों बाद पूनम ने मुझे कॉल किया और कहा कि मॉलेस्टेशन एक बहुत बड़ा शब्द है। मुझे नहीं पता कि मॉलेस्टेशन क्या होता है। हालांकि उसने मालेस्टेशन का चार्ज मेरे ऊपर से हटा लिया है। मैंने आपको कहा कि आदमी पर कोई विश्वास नहीं करता वह क्या कह रहा है किसी को फर्क नहीं पड़ता।

मेरी पत्नी में सारी क्वालिटीज हैं सिवाय वफादारी के
पूनम के साथ पैच-अप करने की बात पर सैम ने कहा, वह मेरी पत्नी है। हो सकता है उसने सात फेरों को सीरिएसली नहीं लिया हो पर मैंने लिए हैं। यह बात मैं आपको पहले भी कह चुका हूं। वह जब आना चाहें तो आ सकती हैं मेरा दिल हमेंशा खुला हुआ है। पूनम को वापस बुलाने की बात पर कहा कि, नहीं हम दोनों में बहुत ईगो है। एक समस्या और है मेरी पत्नी में सारी क्वालिटीज हैं सिवाय वफादारी के।