फैंस की मौजूदगी में 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट:पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने 50% दर्शकों की इजाजत दी

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी है। इसे देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने टेस्ट में 50% दर्शकों की इजाजत दे दी है। पहले यह मुकाबला बिना दर्शकों के होना था।

बोर्ड सचिव जय शाह ने दी जानकारी
BCCI सचिव जय शाह ने इस फैसले के बारे में बयान जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा- मैंने इस बारे में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कन्फर्म किया कि इस मैच में दर्शकों की इजाजत होगी। शाह ने कहा कि वे विराट के 100वें टेस्ट को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें इस माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

धर्मशाला और कोलकाता में भी आए थे दर्शक
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले धर्मशाला में खेले गए थे। यहां दर्शकों की इजाजत थी। पहला मैच लखनऊ में हुआ था। वहां दर्शकों की इजाजत नहीं थी। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए मुकाबले में भी दर्शकों की इजाजत थी।

100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे विराट
विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।