ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से राशि के मुताबिक हर व्यक्ति का मिजाज एवं स्वभाव अलग होता है। ऐसे में हम आपको मेष राशि के जातकों का स्वभाव और इस राशि के जातकों को अपने प्यार को प्रपोज करते वक्त ये सावधानी बरतनी चाहिए।
मेष राशि के जातक तेजी से काम करने वाले, आशावादी और आत्मकेंद्रित होते हैं। राशि चक्र की प्रथम राशि होने के कारण ये शिशु की तरह मासूम होते हैं। इनका प्रतीक मेढ़ा होता है, जो निडर और साहसी होता है। इस राशि के जातक हमेशा अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं। ऐसे जातक अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करते हैं।
मेष राशि के जातक किसी लक्ष्य को निर्धारित करने के पश्चात अति उत्साह के साथ उस पर कमर कसकर लग तो जाते हैं, लेकिन कार्य के प्रति अंत तक उत्साह नहीं बरकरार रख पाते हैं। नतीजतन, बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं। ऐसे जातक बहुत लंबे समय तक किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पाते हैं।
मेष राशि के जातक किसी लक्ष्य को निर्धारित करने के पश्चात अति उत्साह के साथ उस पर कमर कसकर लग तो जाते हैं, लेकिन कार्य के प्रति अंत तक उत्साह नहीं बरकरार रख पाते हैं। नतीजतन, बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं। ऐसे जातक बहुत लंबे समय तक किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में मेष राशि के जातक अपने पार्टनर को प्रपोज करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन्हें गुस्सा बिल्कुल भी नहीं करना है। गुस्सा उनका काम बिगाड़ सकता है। गुस्से में उनके हाथ से उनका प्यार भी जा सकता है। मेष राशि के जातक प्रपोज करते वक्त अपनी वाणी पर विशेष ध्यान दें और नामतोल कर अपनी बात रखें। मेष राशि के जातक को प्रपोज करते वक्त साफ-साफ चीजें बोलें। ऐसे जातकों को स्पष्टवादी लोग पसंद होते हैं। इस राशि के लोगों को झूठे और घुमा फिराकर बात करने वाले पसंद नहीं होते हैं।
