(www.arya-tv.com) लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान जोर शोर से चल रही है। बेखौफ वन माफिया जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते फलदायक विशालकाय हरे भरे आम के पेड़ो पर दिन दहाड़े आरा चलाकर फ़लपट्टी क्षेत्र की हरियाली को नष्ट करने में जुटे हैं।
पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से काटा गया
ताजा मामला, कसमंडी चौकी के अंतर्गत सिरगामऊ गांव की नहर के पास का है जहां पर खुलेआम हरे आम के वृक्षों को पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से काटा गया। क्षेत्र में आए दिन हरे पेड़ों पर इसी तरह कटान जारी है।
जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। अगर ऐसा चलता रहा तो आने वाले समय में मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र का नामोनिशान नहीं रह जाएगा। जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं।अभी शनिवार 26 फरवरी को मलिहाबाद पहुंचकर डीएफओ ने वन क्षेत्रीय कार्यालय के जिम्मदारों को क्षेत्र में हो रही अवैध कटान को रोकने को लेकर जमकर फटकार लगाई थी।बावजूद इसके वन माफियाओं ने जिम्मेदारों के आशीर्वाद से मामला मलिहाबाद के सिरगामऊ गांव के पास हरे आधा दर्जन से अधिक पेड़ों का काट दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी क्षेत्रीय वन दरोगा ने अब तक कोई कार्रवाई नही की गई।