वलिमे ने पहले दिन कमाए 62 करोड़ रुपए, कोरोनाकाल में 4 फिल्मों ने की 40 करोड़ की ओपनिंग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म वलिमे 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 62.36 करोड़ रुपए की कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने तमिलनाडु में 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर इस राज्य में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। कोरोनाकाल के बाद से ही साउथ इंडस्ट्री की फिल्में लगातार बेहतरीन ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई से रिकॉर्ड बना रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देखें तो बॉलीवुड की महज सूर्यवंशी ही इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस में साउथ की फिल्मों को टक्कर दी है।

आइए जानते हैं पिछले 3 सालों में कोरोनाकाल के दौरान किन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों ने सबसे बेहतरीन ओपनिंग की है-

अन्नाथे​​​​​​​

थलाइवा रजनीकांत और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म अन्नाथे एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी, जिसने पहले दिन 70 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। महज एक हफ्ते में ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म 4 नवम्बर 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म रजनीकांत की 9वीं ऐसी फिल्म थी जिसने 100 से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये कोरोनाकाल की सबसे ज्यादा कलेक्शन और ओपनिंग करने वाली फिल्म है।

मास्टर

कोरोना की दूसरी लहर के पीक में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर ने पहले ही दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज हुई पहली हिट फिल्म थी। हैरानी की बात ये थी कि फिल्म ने ये ओपनिंग कलेक्शन महज 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी में खुले सिनेमाघरों से किया था। फिल्म ने ओवरसीज 230 करोड़ रुपए की कमाई की है।

पुष्पा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पाः द राइज ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 44 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दुनियाभर में इसने 51 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में जगह बना ली थी। फिल्म के हिंदी रिलीज को पहले हफ्ते 26 करोड़ रुपए मिले थे। फिल्म और इसके गाने इतने हिट हुए कि इसके स्टेप ट्रेंड में आ गए थे।

सूर्यवंशी

सिनेमाघर खुलने के बाद ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। कई महीनों तक टलने के बाद फिल्म को 5 नवम्बर 2021 में रिलीज किया गया था, जिसने 26.29 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म में कैमियो करते दिखे थे।

वकील साब​​​​​​​

9 अप्रैल को रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म वकील साब ने पहले दिन ही 42 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 137 करोड़ रुपए कमाए थे।