(www.arya-tv.com)विवाह, जब वी मेट, हैदर, उड़ता पंजाब, आर राजकुमार, पद्मावत, कबीर सिंह जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ते आए शाहिद कपूर आज पूरे 41 सालों के हो चुके हैं। एक स्टारकिड होने के बावजूद शाहिद को इंडस्ट्री में जगह बनाने में कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा था। शाहिद ने अपना शुरुआती करियर बतौर डांसर शुरू किया, जिसके चलते उन्होंने ऐश्वर्या, करिश्मा, शाहरुख जैसे कई बडे़ सितारों के पीछे डांस किया था। किसे पता था कि शाहिद खुद एक दिन इन सितारों को कड़ी टक्कर देंगे।
ऐसे मिला था पहला ऐड
शहीद कपूर बतौर इंस्ट्रक्टर काम करते हुए अपने एक दोस्त को एक कमर्शिअल का ऑडिशन दिलाने ले गए थे यहाँ शाहिद को देख कर उन्हें ही कास्ट कर लिया गया ये शहीद के करियर का पहला ऐड था जिसमे वो शाहरुख़ खान काजोल जैसे स्टार्स के साथ नज़र आये थे