बच्ची के वीडियो पर माता-पिता को दिक्कत नहीं फिर किसी को क्यों?आलिया भट्ट

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कंगना रनोट आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर हमेशा ही निशाना साधती रही हैं। हाल ही में आलिया की अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन पर रिएक्ट किया है। आलिया की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए एक लड़की के वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा था। अब आलिया ने कंगना की बात का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, अगर बच्ची के मात-पिता को ठीक लगा फिर किसी को क्या समस्या।

मुझे वीडियो बहुत क्यूट लगा: आलिया
आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में वायरल वीडियो की बात करते हुए कहा, मुझे उस बच्ची का वीडियो बहुत क्यूट लगा। मुझे लगता है कि बच्ची ने वीडियो किसी बड़े की देखरेख में ही शूट किया होगा। अगर माता-पिता या भाई-बहन को यह ठीक लगा तो फिर किसी को भी इससे समस्या नहीं होनी चाहिए।

क्या इस उम्र पर इसे कामुक दिखाया जाना ठीक है?
इस वायरल वीडियो के बारे में कंगना ने आगे लिखा, ‘क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलॉग्स बोलते हुए सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए? क्या इस उम्र पर इसे कामुक दिखाया जाना ठीक है? ऐसे सैकड़ों और भी बच्चे हैं जिनका ऐसे इस्तेमाल किया जा रहा है।’