रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा-पुतिन

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आखिरकार यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर ही दिया। व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार सुबह रूसी टेलिविजन पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं, जिसका मकसद डिमिलिटराइजेशन है। हमारा मकसद पूरे यूक्रेन को हथियाना नहीं है। पुतिन ने नाम लिए बगैर अमेरिका और NATO को भी धमकी दी। उन्होंने कहा कि हमारे ऑपरेशन में दखल देने वालों को अंजाम भुगतना होगा।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के इस बयान के बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव के पास कई धमाके सुने गए हैं। इसके अलावा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके से भी धमाके की खबरें आ रही हैं।

पुतिन का बयान, सबसे अहम 3 बातें

1. यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है

पुतिन ने टेलीविजन पर दिए अपने बयान में कहा- हम यूक्रेन की सेना से अपील करते हैं कि अपने हथियार डाल दें। यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है और यह सब कुछ नियो नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है। पूर्वी यूक्रेन में 2014 में बने अलगाववादी इलाकों ने हमसे मदद मांगी थी, उनके कहने पर ही हम यह कदम उठा रहे हैं।

2. डीमिलिटराइजेशन का कदम

हमारा मकसद उन लोगों की हिफाजत करना है, जो पिछले 8 साल से यातना और नरसंहार का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए हम यूक्रेन में डीमिलिटराइजेशन का कदम उठाने जा रहा हैं। हम उन लोगों को अदालत तक ले जाएंगे, जिन्होंने जनता के साथ खूनी गुनाह किए हैं। इसमें रूसी फेडरेशन के लोग भी शामिल हैं।

3. रूस तुरंत इसका जवाब देगा

अगर किसी ने भी यूक्रेन और रूस के बीच दखल देने की कोशिश की, हमारे लोगों और हमारे देश को डराने की कोशिश की तो वह जान ले कि रूस तुरंत इसका जवाब देगा और उन्हें ऐसा अंजाम भुगतना होगा, जो उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं।​​​

यूक्रेन का जवाब- अपनी हिफाजत करेंगे और जीतेंगे; दुनिया के सामने रखीं 5 मांगें
हमले के तुरंत बाद यूक्रेन ने बयान जारी किया। विदेश मंत्री दिमेत्रो कुलेबा ने कहा, ‘हम अपनी हिफाजत करेंगे और जंग जीतेंगे। पुितन ने अभी-अभी यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। यूक्रेन के शांति पसंद नगरों पर हमला किया जा रहा है। यह रूस का आक्रामक व्यवहार है और उसी के चलते हमला हुआ है। दुनिया को पुतिन को रोकना ही होगा। यही वक्त है, जब दुनिया को कदम उठाना होगा।’

  1. रूस पर कड़े से कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएं
  2. हर तरीके से रूस को अलग-थलग कर दें
  3. यूक्रेन के लिए हथियार और साजो-सामान का इंतजाम करें
  4. यूक्रेन की आर्थिक मदद करें
  5. मानवीय तौर पर भी सहायता दें