(www.arya-tv.com) अंबेडकरनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। टांडा थाना इलाके के रामपुर कला मोड़ पर हाईवे के पास एक मुठभेड़ के दौरान अपराधी अरविंद वर्मा पुत्र वंशराज निवासी अकूतपुर थाना टांडा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। STF व थाना टांडा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में घायल हुए अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपराधी पर दर्जन भर आपराधिक केस दर्ज
गौरतलब है कि 1 नवंबर 2021 को न्यायालय में कार्यरत संजय वर्मा की हत्या करके उसके शव को पुथर हाईवे पर एक्सीडेंट का रूप देकर फेंक दिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या हुई है, जिसके बाद हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को पुलिस ने धारा 302, 201, 120 34 IPC के तहत जेल भेज दिया, लेकिन उक्त मामले में अरविंद वर्मा अभी तक फरार चल रहा था, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
टांडा में हाइवे के पास पुलिस ने मारी गोली
गुरूवार सुबह अरविंद वर्मा को टांडा थाना इलाके के हाइवे के पास STF के साथ हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल अपराधी पर दर्जन भर आपराधिक केस दर्ज है।