उ. कोरियाई शासक की हिटलरशाही:15 डिग्री तापमान में कलाकारों को पानी में उतार दिया

# ## International

(www.arya-tv.com)उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक और सितम सामने आया है। अपने पिता किम जोंग इल की जयंती पर हजारों लोगों को कडकड़ाती ठंड में खड़ा रखा। किम के पिता की मौत साल 2011 में हुई थी।उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की 80वीं जयंती पर प्रोग्राम्स हुए। उनकी प्रतिमा के सामने हजारों लोगों को खड़े होकर तानाशाह किम के भाषण को सुनना पड़ा। लोग बिना दस्ताने या टोपी पहने लगभग -15 डिग्री तापमान में 30 मिनट तक खड़े रहे और किम जोंग उन अपने पिता के कार्यों का गुणगान करते रहे।

‘डे ऑफ शाइनिंग स्टार’ कार्यक्रम के दौरान फ्लावर शो और अन्य कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इसके लिए कई कलाकरों को जमा देने वाले ठंडे पानी में उतरकर परफॉर्म करना पड़ा।खबरों के अनुसार, जिस जगह पर किम बैठे थे, वहां इलेक्ट्रिक वायर देखे गए, जो संभवता हीटर के होंगे। माना जा रहा है कि तानाशाह किम ने खुद को ठंड से बचाने के लिए इसका इंतजाम करवाया है।

किम जोंग-इल की जयंती उत्तर कोरिया की सबसे महत्वपूर्ण छुट्टियों में से एक है। इस मौके पर होने वाली छोटी से छोटी भूल के लिए भी तानाशाह किम जोंग-उन कठोर सजा सुनाता है।

पिता के जन्मदिन पर मालियों को दी सजा
उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग-इल की जयंती पर हमेशा इस्तेमाल किए जाने वाले फूल नहीं खिले। इससे नाराज होकर किम जोंग उन ने मालियों को सजा सुना दी। फूल ‘किमजोंगिलिया बेगोनिया’ के नहीं खिलने पर कई मालियों को लेबर कैंप भेज दिया गया। ये कैंप 24 घंटे काम कराने वाले कैदखाने होते हैं।

इसलिए नहीं खिले फूल
हान को सर्दी के महीनों में ग्रीनहाउसों को पर्याप्त रूप से गर्म करने के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिल पाई थी और इस वजह से पौधे खराब हो गए। उसके साथ कई दूसरे मालियों को भी लेबर कैंप भेजा गया है।