5 साल से विंडीज से टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत

# ## Game

(www.arya-tv.com) वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद बुधवार से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होना जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के तीनों मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है।

चोट के कारण टीम के उपकप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में पहले मुकाबले में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं।

2017 से नहीं हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी-20 सीरीज में भारत को हराया था। 5 सालों में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज नहीं हरा पाई है।

इन खिलाड़‍ियों पर होगी नजरें
टी-20 सीरीज से ठीक पहले हुए आईपीएल ऑक्शन में मौजूदा टीम इंडिया में शामिल 10 खिलाड़ियों को नीलामी में बड़े खरीदार मिले हैं। ऐसे में सभी की नजरें श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स, 12 करोड़ 25 लाख रुपए), हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 10 करोड़ 75 लाख रुपए) और शार्दूल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10 करोड़ 75 लाख रुपए) पर होगी।

कोहली की फॉर्म बड़ी चिंता
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली का पिछला शतक इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में आया था। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी। एकदिवसीय सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में थे।

वेस्‍टइंडीज पहली जीत की तलाश में है
स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल पर एक बार फिर दारोमदार होगा जिन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। यह देखना होगा कि वॉशिंगटन सुंदर के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला से बाहर होने के बाद राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है।