मुगल बादशाह शाहजहां का 367वां उर्स 27 फरवरी से ;तहखाने में देख पाएंगे असली कब्रें

# ## UP

(www.arya-tv.com)मुगल बादशाह शाहजहां का 367वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा। उर्स का आयोजन तीन दिन तक होगा। इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्मद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को लोगों के लिए खोला जाएगा। उर्स के दौरान ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश भी निशुल्क रहेगा। इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अधिसूचना जारी की है।मुगल बादशाह शाहजहां के 3 दिवसीय सालाना उर्स को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आगामी 27 फरवरी और 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे से ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

 1 मार्च को पूरे दिन स्मारक में निशुल्क प्रवेश की अधिसूचना

वहीं 1 मार्च को पूरे दिन स्मारक में निशुल्क प्रवेश की अधिसूचना जारी की है। एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि उर्स को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन उर्स के दौरान किया जाए इसका भी ध्यान रखा जाएगा। सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि 3 दिवसीय उर्स में सबसे पहले दिन 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे ताजमहल के मुख्य गुम्मद के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को खोले जाने पर गुस्ल की रस्म होगी। इसमें मजार-ए-पाक पर केवड़ा और चंदन का लेप लगाया जाएगा। उर्स के दूसरे दिन 28 फरवरी को कव्वाली के साथ मजार-ए-पाक पर संदल चढ़ाया जाएगा। उर्स के आखिरी दिन के कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी। चादरपोशी शाम तक चलेगी, इसमें खास सतरंगी चादरपोशी भी होगी।