नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला में चोरी, डीजल के कई गैलेन बरामद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला में सोमवार शाम डीजल चोरी पकड़ी गई।यह कार्रवाई अपर आयुक्त पंकज सिंह और उनकी टीम ने की। हालांकि मौके से चालक फरार होने में कामयाब रहा, टीम के हाथ सिर्फ क्वालिस गाड़ी और डीजल से भरे आठ गैलेन मिले। अपर आयुक्त को डीजल चोरी की भनक पहले से थी। सोमवार को उन्हें इसकी पुख्ता जानकारी मिली। जानकारी पर उनकी टीम मौके पर घात लगाकर मौजूद थी। टीम ने देखा कि क्वालिस गाड़ी में चोरी का डीजल ले जाया जा रहा है।

मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
मौके पर डीजल चोरी कर ले जाते क्वालिस चालक ने जब अफसरों को देखा तो उसके होश उड़ गए। चालक मौके से फरार हो गया। ये पूरी घटना केंद्रीय कार्यशाला के सीसीटीवी में कैद हुई है। नगर निगम अब क्वालिस के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
खराब वाहन के नाम पर भरा चुके हैं डीजल
इससे पहले पूर्व में खराब गाड़ी के नाम पर 744 लीटर डीजल पेट्रोल पंप मालिक के साथ मिलकर चोरी कर लिया। मामला सामने आने पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, नगर निगम जोन में तीन मिनी हाइवा यूपी 32 एटी 2842 कई दिनों से निराला नगर में खराब हालत के खड़ी थी। इस वाहन के ड्राइवर सैयद हसन ने गलत तरीके से 704 लीटर डीजल के पर्चे का दुष्प्रयोग कर तेल गायब कर रहा था।

पहले भी होती आई चोरी

नगर निगम में पेट्रोल और डीजल चोरी का मामला नया नहीं है। इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी मामला पकड़ में आया था। जब गाड़ी से डीजल निकालते हुए कर्मचारियों को पकड़ा गया था। उसके अलावा ईस्माइलगंज वार्ड दो में पूर्व पार्षद आरपी ने भी कई बार डीजल चोरी करने वालों पकड़ा है। इसमें कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों को हटा दिया गया था। इसमें ठेकेदार की ओर से रखे गए कर्मचारी सबसे ज्यादा शामिल होते है