गैलेक्सी S21 FE रिव्यू; डिस्प्ले क्वालिटी से बढ़ेगा गेमिंग एक्सपीरियंस

# ## Technology

(www.arya-tv.com)सैमसंग के हिसाब से ये फोन पॉकेट में रॉकेट है। अफोर्डेबल फ्लैगशिप फोन पर क्या ये सच में वैसा फोन है, जैसा सैमसंग इसे मार्केट कर रहा है? या ये वो फैन एडिशन है, जिसमें कुछ भी फैन्स के लिए नहीं या थोड़ा बहुत है? चलो आज यही पता करते हैं।

डिस्प्ले से बेस्ट गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा
सबसे पहले बात इसके डिस्प्ले की करते हैं। गैलेक्सी S21 जैसा ही इसमें डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। जो बहुत शानदार है। खासतौर से गेमर्स को बहुत पसंद आने वाला है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट तो S20 FE में भी मिलता था, पर इसमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 240 Hz का इनपुट रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसे कई कंपनियों ने टच सैंपलिंग रेट या टच रिफ्रेश रेट भी कहती है। गेम प्ले करते वक्त इसका डिस्प्ले और स्क्रीन की टच सेंसटीविटी-इन सिंक लगती है। इससे BGMI जैसे फास्ट पेस गेम्स में आपकी परफॉर्मेंस सुधरती है और गेम एक्सपीरिएंस भी बहुत अच्छा हो जाता है।

बॉडी से मेटल और ग्लास जैसा फील मिलेगा
दिखने में तो यह भी S21 जैसा ही दिखता है, पर यह प्लास्टिक का है। साइड में जो फ्रेम दी गई है, वो मेटल की है, इससे ओवरऑल फोन को मजबूती मिलती है पर इसका बैक पैनल पूरा प्लास्टिक का है, लेकिन इसके बॉडी का फील मेटल और ग्लास जैसा ही लगता है। इसमें सैमसंग ने एग्जिनोस 2100 चिपसेट दिया है और देश के बाहर हर जगह स्नैपड्रैगन 888 वाला वर्जन मिल रहा है। वैसे एग्जिनोस 2100 का परफॉर्मेंस बुरा नहीं है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग से लेकर रेगुलर यूज करने तक में सब बढ़िया तरीके से हैंडल करता है।

100% चार्ज होने में लगेंगे डेढ़ घंटे
S21 FE में 4500 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी एक से सवा दिन तक सिंगल चार्ज में S21 FE की बैटरी चलती है। फास्ट चार्जिंग के मामले में S21 FE जरा सा पैदल है। जहां इस बजट में 65W की फास्ट चार्जिंग मिल रही है, वहीं S21 FE अभी 25W को ही फास्ट चार्जिंग माने बैठा है। जो 0 से 100% चार्ज करने होने में डेढ़ घंटे लेता है।

32 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा
S21 और S21 FE के कैमरा को अगर आप ऑन पेपर कम्पेयर करके देखेंगे तो इसमें फर्क दिखेगा। लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में S21 FE का कैमरा, S21 जैसा ही है। सेल्फी के मामले में S21 FE ज्यादा अच्छा है इसमें 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। रोशनी में S21 FE का कैमरा काफी अच्छी तरह से काम करता है। पिक्चर्स की डिटेल्स, कलर्स काफी अच्छे से कैप्चर होते हैं। तीनों ही कैमरों से पिक्चर क्वालिटी काफी बढ़िया आती है।

वीडियो के मामले में भी S21 FE का कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। पर पोर्टेट के मामले में S21 FE का कैमरा थोड़ा मूडी है। कभी-कभी इसका बैकग्राउंड ब्लर फीचर के साथ-साथ सब्जेक्ट के भी कुछ हिस्से ब्लर कर देता है।