3 महीने में शाओमी से 70 लाख, तो सैमसंग से 49 लाख फोन कम बेचकर भी नंबर-1है एपल

# ## Technology

(www.arya-tv.com) भारत में एपल आईफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। महंगा होने के बाद भी इसकी बिक्री का ग्राफ लगातार ऊंचा हो रहा है। 2021 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के दौरान एपल ने भारतीय बाजार में 23 लाख आईफोन बेचे। पिछले साल की इसी तिमाही के आधार पर उसे 34% ग्रोथ मिली है। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान शाओमी ने 93 लाख और सैमसंग के 72 लाख स्मार्टफोन बेचे। यानी, एपल इन दोनों कंपनियों से तीन गुना कम फोन बेचने के बाद भी पहले नंबर पर रही।

एपल ने शाओमी से 70 लाख और सैमसंग से 49 लाख फोन कम बेचे। इसके बाद भी वो कमाई के मामले में पहले नंबर पर रही। इसकी बड़ी वजह ये है कि एपल अपने हर आईफोन पर बड़ा मुनाफा कमाती है। ये मुनाफा उसकी फ्रैक्ट्री कॉस्ट की तुलना में दोगुना या उससे भी ज्यादा होता है।

  • रिसर्च फर्म CMR के मुताबिक, एपल ने 2021 में भारतीय बाजार में 54 लाख आईफोन बेचे। 2020 की तुलना में उसे 48% की ग्रोथ मिली। इसमें से 22 लाख आईफोन फेस्टिव सीजन, यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच बेचे गए। इस दौरान सबसे ज्यादा डिमांड आईफोन 12 की रही। आईफोन के कुल मार्केट शेयर में आईफोन 12 का 40% योगदान रहा। इसके बाद आईफोन 11, आईफोन SE (2020), आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स मॉडल की डिमांड रही।
  • आईफोन 13 सीरीज को सितंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल भी हैं। इसी वजह से एपल आईफोन 13 सीरीज का प्रोडक्शन भारत के फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन प्लांट में कर रही है। भारतीय ग्राहक 70% आईफोन के मॉडल मेड इन इंडिया इस्तेमाल करते हैं।