तीसरी लहर का पीक गुजरा, केरल को छोड़ प्रमुख राज्यों में राहत

# ## Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) देश में 28 दिसंबर 2021 से शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर का पीक चार हफ्ते में ही आ गया। ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से शुरू हुई लहर 20 जनवरी के बाद थमनी शुरू हो गई। नए केस में लगातार 14 दिन तक गिरावट के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीक गुजर चुका है। देश में 20 जनवरी को सबसे अधिक 3.47 लाख नए संक्रमित मिले थे। 3 फरवरी को 1.49 लाख मरीज मिले हैं।

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के आधार पर पीक का अनुमान

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) समेत दुनिया की ज्यादातर एजेंसियां एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के आधार पर पीक का अनुमान लगाती है। 7 दिन तक एक्टिव केस में कोई इजाफा न होने पर पीक मान लिया जाता है।

तीसरी लहर की पीक के बाद पहली बार एक्टिव केस 15 लाख से कम (14.27 लाख) हुए हैं। इस हिसाब से देश में 10 दिन से लगातार एक्टिव केस में गिरावट देखी जा रही है। यानी पीक गुजर चुका है।

छोटे शहरों में नए केस में गिरावट शुरू
देश में सबसे पहले पीक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में आया। उसके एक हफ्ते बाद छोटे शहरों में नए केस में गिरावट शुरू हुई। अब ग्रामीण इलाकों में भी नए केस घटने शुरू हो गए हैं। सिर्फ केरल में अभी तक एक्टिव केस बढ़ रहे हैं।