सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज के खिलाफ दर्ज हुआ ​मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का लगा है आरोप

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। हाल ही में सपा और बसपा नेता पर जौनपुर में आचार ​संहिता उल्लंघन का आरोप लग चुका है साथ ही उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।

वहीं, बुधवार की रात केराकत विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी प्रत्याशी पूर्व सांसद तूफानी सरोज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है और केराकत पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

केराकत विधानसभा से सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज चुनाव मैदान में हैं। प्रचार के लिए वह कई गाड़ियों से बुधवार को क्षेत्र में घूम रहे थे। इस दौरान मुफ्तीगंज, केराकत नगर सहित कई जगह रुक कर वह नुक्कड़ सभा को संबोधित किए। यही नहीं उनके साथ चल रहे लोग कोविड गाइड लाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

चुनाव अधिकारी नैपोलियन ने बताया कि सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज 50 से अधिक लोगों के साथ मुफ्तीगंज में एकत्रित थे और नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोग हाथ में तख्ती लेकर क्षेत्र में भी घूम रहे थे। उ‌नके साथ कई गाड़ियां थीं जिस पर सपा का झंडा लगा हुआ था, जबकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत 11 फरवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल बाइक, वाहन रैली तथा जुलूस पर प्रतिबंध है।

जिले में सख्‍ती के बावजूद सपा प्रत्याशी रोड शो और नुक्कड़ सभा किए। ऐसे में शिकायत पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सपा प्रत्याशी ने बताया कि यह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर मुकदमा दर्ज हुआ है। हमने रैली या जुलूस नहीं निकाला था, न ही रोड शो किया था। मुफ्तीगंज में गांधीजी की प्रतिमा के पास खड़ा होकर लोगों से मिल रहा था तभी कुछ लोग स्वागत करने के लिए आ गये।