अरुणाचल के युवक को चीनी सेना ने कर लिया अगवा; 209 घंटे तक करती रही प्रताड़ित

# ## International

(www.arya-tv.com) अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को कुछ वक्त पहले चीनी सेना ने बॉर्डर से अगवा कर लिया था। जिसके बाद उसे भारत को सौंपने से पहले 8 दिन तक टॉर्चर किया गया। इस बात का खुलासा खुद मिराम के पिता ने किया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मिराम के पिता ओपंग तारोन ने बताया कि मेरा बेटा मानसिक रूप से इतना टूट चुका है कि वह किसी से बात नहीं कर पा रहा है।

उसे बिजली के झटके दिए

ओपंग तारोन ने कहा- मेरे बेटे को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) हाथ-पैर और आंखों पर पट्टी बांधकर 209 घंटे तक प्रताड़ित करती रही। उसे बिजली के झटके दिए। हैवानों की तरह पीठ पर लात-घूंसे जड़े। मिरान ने मुझे बताया कि उसे नो मैन्स लैंड (भारत और चीन सीमा की ऐसी जगह जहां कोई नहीं होता) से पकड़ लिया गया था। इसके बाद उसे आंखों पर पट्टी बांधकर एक शिविर में ले जाया गया।

नो मैन्स लैंड से करीब एक किमी दूर की घटना 

मिराम का अंदाजा है कि वह जगह नो मैन्स लैंड से करीब एक किमी दूर रही होगी। उन्होंने कहा कि मिराम को 27 जनवरी को अरुणाचल के अंजॉ जिले में हमारी सेना को सौंपे जाने से कुछ मिनट पहले तक प्रताड़ित किया जाता रहा। उसे तब तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखा गया था। ओपंग के मुताबिक मिराम के हाथ-पैर और आंखों की पट्‌टी सिर्फ उस वक्त हटाई जाती थी, जब खाने का वक्त हो या टॉयलेट जाना हो।

झटका देने के लिए लाइटर जैसी छोटी चीजों का इस्तेमाल

ओपंग ने बताया कि शुरुआती वक्त में उसे तीन बार पीठ में लातें मारी गई। बिजली का झटका देने के लिए लाइटर जैसी छोटी चीजों का इस्तेमाल किया गया। उसे खाने के वक्त भी टॉर्चर किया गया। हर बार उसकी थाली में मीट भरकर दिया जाता था। भारत लौटने के बाद मिराम को एक वाहन से किबिथू ले जाया गया, जहां तीन दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया।

यह  है पूरा मामला
जिंदों गांव के रहने वाले मिराम और उसके दोस्त को 18 जनवरी को चीनी सेना ने अगवा कर लिया था। मिराम का दोस्त किसी तरह चीनी चंगुल से भाग निकला और भारतीय सेना को इसकी सूचना दी। अगवा करने के पीछे चीन का हाथ बताया जा रहा था। लेकिन चीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि, 20 जनवरी को चीनी सेना ने अज्ञात नाबालिग के मिलने की बात मानी थी और उनके भारतीय होने की पुष्टि भी की।