आई एम नॉट डन येट:शो में मेंटल हेल्थ पर बात करने पर फैंस ने कपिल शर्मा की तारीफ की

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कपिल शर्मा ने अपना OTT डेब्यू एक कॉमेडी स्पेशल शो ‘आई एम नॉट डन येट’ से किया है। इस शो में उन्होंने पॉलीटिक्स, बॉलीवुड पर जोक्स करने के साथ ही उन्होंने अपने लाइफ के कुछ दिल को छू लेने वाले किस्से भी शेयर किए। इसमें उन्होंने अपने अल्कोहोलिजम, स्ट्रगल और डिप्रेशन पर खुल कर बात की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।

हमारे यहां डिप्रेशन पर जागरुकता नहीं है
कपिल ने अपने शो में मेंटल हेल्थ थेरेपी और खुद के डिप्रेशन एक्सपीरिएंस पर बात की। उन्होंने कहा, हम हमेशा मानते हैं कि डिप्रेशन सिर्फ विदेशियों को ही हो सकता है। हमारे यहां डिप्रेशन पर जागरुकता नहीं है। एक समय था जब मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था। मेरा किसी काम में दिल नहीं लगता था। इसके बाद जब मैं थेरिपिस्ट के पास गया तब मुझे पता चला कि मैं डिप्रेशन से जूझ रहा हूं।

फैंस ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा, ‘मैं बहुत प्राउड फील करता हूं और कपिल को बहुत बहादुर मानता हूं। कपिल ने अपने जीवन के कठिन समय के दौरान के मेंटल हेल्थ पर बात की। इसपर बात करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है। कपिल के साहस को सलाम उन्होंने बहुत बड़े प्लेटफॉर्म पर इसके ऊपर बात की है।’वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बात की खुशी हो रही है कि भारत का टॉप कॉमेडियन पूरी दुनिया की ऑडियंस के सामने मेंटल हेल्थ पर बात करता है। साथ ही उन्होंने अपने पिता के बारे में जो कुछ भी बताया, वह बेहद इमोशनल था।’