बिग बॉस 15 FINALE:तेजस्वी प्रकाश बनीं विनर; प्रतीक सहजपाल रहे फर्स्ट रनर-अप

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बन गई हैं। वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप रहे हैं। तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख की प्राइज मनी मिली है। इस सीजन के टॉप 4 में करण कुंद्रा और निशांत भट्ट ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन निशांत ने ऑप्शन में दिए गए 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था।

शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपनी सीजन 13 जर्नी को याद किया
बिग बॉस 13 के विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज ने डांस परफॉर्मेंस के जरिए टिब्यूट दिया। इस परफॉर्मेंस के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपनी सीजन 13 जर्नी को याद किया। शहनाज की परफॉर्मेंस देख कर सभी लोग इमोशनल हो गए।

नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ही
बिग बॉस के मंच से नागिन-6 शो और उसकी लीड एक्ट्रेस का भी अनाउंसमेंट किया गया है। इस शो में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ही नागिन के किरदार में नजर आएंगी। शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।

उमर रियाज ने किया कमेंट
करण कुंद्रा फिनाले के टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए और कम वोट के चलते बाहर हो गए। करण के बाहर होते ही शो के एक्स कंटेस्टेंट और उनके दोस्त उमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर  की। उन्होंने लिखा, ‘करण तुमने बहुत अच्छा खेला। लाइफ में कभी-कभी ऐसा होता है जो आप चाहते हो वह नहीं मिलता। इसलिए नहीं कि आप उसको डिजर्व नहीं करते, बल्कि इसलिए क्योंकि आप उससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हो।’

श्वेता तिवारी ने पहले ही हिंट दे दिया था
श्वेता बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस के शूट करने पहुंची थीं। इसके बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “तेजा होगी।” श्वेता ने फिर एकदम से बात को बदल कर कहा, “अरे विनर नहीं बता सकती यार। तेजा होगी, शमिता होगी और इन दोनों लड़कियों में कौन होगा..मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।”