(www.arya-tv.com) योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के सपा में चले जाने के बाद जनपद के सियासी समीकरण में काफी उलटफेर हो रहा है। सपा ने दारा सिंह किसी दल से टिकट के लिए अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में डेरा डाल हुए हैं। साथ ही घोसी से ही सपा के टिकट की आस में लगे सपा के बड़े नेता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के भी दल बदलने की चर्चाएं तेज हैं। दोनों के समर्थक लखनऊ व दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। एक-दो दिन में बड़े उलटफेर के आसार जताए जा रहे हैं।
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की परंपरागत घोसी सीट पर इस बार सपा ने भाजपा से आए मंत्री दारा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके पूर्व यहां से पूर्व विधायक व यहां के कद्दावर नेता सुधाकर सिंह व सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय में से किसी एक को यहां से टिकट मिलना लगभग तय था।
दारा सिंह के सपा में आ जाने से यहां के समीकरण बनने-बिगडऩे लगे। दारा सिंह चौहान को सपा का प्रत्याशी घोषित होने पर राजीव राय ने अपना दर्द ट्विटर पर वफादारी… से बयां किया था। इसके बाद से ही इस बात की चर्चाएं तैरने लगीं थी कि वे जल्द ही नया ठौर तलाश सकते हैं। रविवार की सुबह से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई कि दोपहर तक वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं। दोनों नेता दल बदलते का प्रभाव मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मधुबन व सदर विधानसभा सीट के अलावा आजमगढ़, बलिया सहित पूर्वांचल के कई जनपदों पर पड़ेगा।
निषाद पार्टी की इंटरनेट मीडिया पर वायरल सूची से बढ़ी सरगर्मी
रविवार को इंटरनेट मीडिया पर भाजपा गठबंधन की सहयोगी दल निषाद पार्टी की सूची वायरल होने लगी। इसमें आजमगढ़ जनपद की अतरौलिया, बलिया की बासड़ीह तथा मऊ की मधुबन विधानसभा का जिक्र है। इसमें मधुबन सीट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान का नाम है। इस सूची के वायरल होने के बाद मधुबन सहित जनपद में चर्चांओं का बाजार गर्म हो गया।