हिमाचल में भाजपा की हार ने पूरे देश में सस्‍ता करा दिया पेट्रोल, जानिए किस मुख्यमंत्री ने बोली ये बात

# ## Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगरा में युवाओं से संवाद करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, योगी सरकार की तरह नहीं है, जिसका काम राम-राम जपना और पराया माल अपना करना है। हम झूठ नहीं बोलेंगे, जो वादे चुनाव घोषणा-पत्र में किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे। योगी राज में केवल बुलडोजर और डंडा चला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना उपलब्धि नहीं, जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सम्मान और युवाओं को रोजगार नहीं दिया।

भूपेश बघेल ने आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र में अर्जुन नगर से डोर-टू-डोर जनसंपर्क की शुरुआत की। उन्होंने बुजुर्गों के हाथ जोड़े तो पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी घोषणाओं का हवाला देकर महिलाओं से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। युवाओं को टिकट देने की बात कहकर युवाअ को साधा। अर्जुन नगर, बारह खंबा, रुई की मंडी, सदर भट्टी, नाई की मंडी, नालबंद में उन्होंने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया।

उप्र में सरकार बदली तो देश में जाएगा संदेश

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की हिमाचल प्रदेश में हार हुई थी तो पूरे देश में पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो गए थे। उप्र में सरकार बदली तो पूरे देश में संदेश जाएगा। महंगाई कम होगी और युवाओं को नौकरी मिलेगी।

अखिलेश पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास आंकड़े नहीं हैं। कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए भर्ती विधान जारी किए जाने के अगले दिन उन्होंने 22 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही। उन्हें पांच साल मिले थे, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य से निपटें केशव प्रसाद मौर्य

शुक्रवार को आगरा आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हमारे पास एसपी सिंह बघेल हैं, भूपेश बघेल की उप्र में जरूरत नहीं है। इस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पहले स्वामी प्रसाद मौर्य से निपट लें, बाद में मेरे बारे में बात करें। उन्होंने कहा कि उप्र में कोई भी दल कितनी भी सीटें आने का दावा करे, जनता जिसे जिताएगी वही सरकार बनाएगा। कांग्रेस छोड़कर सभी दलाें में आया राम गया राम की स्थिति बनी हुई है।

प्रत्याशियों के साथ की बैठक

भूपेश बघेल गुरुवार देर रात आगरा पहुंचे थे। होटल आइटीसी मुगल में उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के साथ रात को ही बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्हें बूथ-बूथ पर जाने और मुद्दों को जिताने की बात कही। बघेल शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा सीटों में जनसंपर्क करेंगे।