(www.arya-tv.com) बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां मेट्रो स्टेशन पर एक सनकी व्यक्ति ने एक महिला को मेट्रो के आने से पहले धक्का दे दिया। हालांकि, मेट्रो ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर महिला की जान बचा ली। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
घटना रोजियर मेट्रो स्टेशन की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक काफी देर से प्लेटफॉर्म पर इधर से उधर घूम रहा था। जैसे ही मेट्रो के आने का समय हुआ वो भागकर आया और उसने आगे खड़ी महिला को धक्का दे दिया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिसकी वजह से महिला की जान बच गई।
आरोपी युवक वहां से भागने में सफल रहा
वहीं, महिला को धक्का देने के बाद आरोपी युवक वहां से भागने में सफल रहा। हालांकि, उसे दूसरे मेट्रो स्टेशन पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद महिला और मेट्रो ड्राइवर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा।
वहीं, इस बारे में ब्रुसेल्स इंटरकम्यूनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रवक्ता गाइ सबलोन ने द ब्रुसेल्स टाइम्स को बताया कि ड्राइवर ने काफी सतर्कता दिखाई, लेकिन वो और पीड़िता दोनों सदमे में हैं। सनकी व्यक्ति की मंशा जानने के लिए मनोचिकित्सक को भी नियुक्त किया गया है।