(www.arya-tv.com)कटरीना कैफ ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें वे अपने नए घर में कूल लुक में नजर रही हैं। कैट का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन इस लुक की टोटल कॉस्ट अगर देखी जाए तो यह 30 लाख से ज्यादा में तैयार हुआ है। कैट ने सेल्फ पोट्रेट ब्रांड का कार्डीगन पहना है, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 27 लाख 55 हजार है।
वहीं कैट ने तीसरे फोटो में अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया है। जो सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है। इसकी कीमत 5 लाख रुपए है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
कटरीना ने इन फोटोज का लोकेशन लिखा है- होम स्वीट होम। कैट के इन फोटो के सामने आते ही फैन्स ने उन पर कमेंट्स किए। हालांकि लोगों ने उनके मंगलसूत्र को नोटिस कर लिया, जिसमें हीरे जड़े थे। एक यूजर ने पूछा- मांग नहीं भरी। कुछ ने उनके मंगलसूत्र पहनने की तारीफ की। एक ने लिखा-हमारी संस्कृति को बचा रही हो मंगलसूत्र पहनकर, दूसरी एक्ट्रेस को तुमसे सीखना चाहिए।
लुका छिपी 2 की शूटिंग में हैं व्यस्त
कटरीना और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में 7 फेरे लिए थे। इसके बाद दोनों मालदीव्स में हनीमून मनाने गए थे। लौटने के बाद विक्की और कटरीना दोनों ने ही शूटिंग शुरू कर दी। कैट जहां मैरी क्रिसमस, टाइगर 3 की शूटिंग कर रही हैं। वहीं विक्की इंदौर में सारा अली खान के साथ लुका छिपी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।