हरियाणा में पहाड़ दरकने के मामले में पहली FIR:मृतक तूफान सिंह के भाई की शिकायत पर दर्ज किया केस

# ## National

(www.arya-tv.com)भिवानी के डाडम में नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे खनन से पहाड़ दरकने के मामले में पुलिस ने पहली FIR दर्ज की है। अभी तक बरामद हुए 5 शव में से एक मृतक तूफान सिंह के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

 शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई

कटिहार बिहार के हथनपुर गांव वासी मिथुन के अनुसार उसके भाई तूफान सिंह ने उसे 1 जनवरी को सुबह छह बजे फोन पर बताया था कि उसे जबरदस्ती पहाड़ में काम करने के लिए भेजा जा रहा है और ये पहाड़ कभी भी गिर सकता है। यहां पर सुरक्षा का कोई प्रबन्ध नहीं है। तूफान के अनुसार जब उसने इस बारे में खनन कम्पनी व खनन विभाग के अधिकारियों को बताया था लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मिथुन शर्मा के अनुसार उसके भाई व तीन-चार अन्य लोगों की मौत पहाड़ के नीचे दबने से खनन कम्पनी की लापरवाही की वजह से हुई है। भिवानी पुलिस के अनुसार, मृतक तूफान सिंह के भाई मिथुन शर्मा निवासी बिहार के बयान के आधार पर पुलिस ने IPC 304 A के तहत गोवर्धन माइन्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं इस मामले में खनन विभाग के एक अधिकारी के सस्पेंड होने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया

हादसे के तीन दिन बाद पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हादसे की मुख्य FIR दर्ज होना बकाया है। यह जांच कमेटी की रिपोर्ट के के आधार पर दर्ज की जाएगी। हादसे के बारे में DGMS गाजियाबाद की टीम पूरे तथ्यों पर जांच कर बताएगी कि किसकी कितनी बड़ी लापरवाही इस पूरे मामले में है।

 किसकी कितनी बड़ी लापरवाही

उधर, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइन सेफ्टी (DGMS) गाजियाबाद की टीम ने हादसे की जांच के लिए सोमवार को पूरे खनन एरिया का निरीक्षण किया। टीम ने घटनास्थल के अलावा आसपास के एरिया में पहले हुए खनन के बारे में भी बारीकी से जांच की। टीम में खनन विभाग के डायरेक्टर और ऊपरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। टीम मंगलवार को फिर से पूरे एरिया का निरीक्षण करेगी।